पंचकूला, सुरेंद्र भाटिया/ राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के संयोजन से बजट 2023 एक महत्वपूर्ण विश्लेषण विषय पर वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल ने टैक्सेशन एस्पेक्टस आफ बजट विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। अर्थशास्त्र की प्रोफेसर इना ने बजट की भूमिका, बजट व्यय और आवंटन की भूमिका , वर्तमान भारतीय और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीए प्रथम वर्ष के सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीकॉम द्वितीय के हर्षित शर्मा ने द्वितीय तथा बीकॉम द्वितीय की आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रस्तुत कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल, डॉक्टर शीतल मंगला प्रोफेसर इना आहूजा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।