चंडीगढ /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /, मनोज शर्मा रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पश्चिमी कमान) चंडीगढ़ के तत्वाधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गयाI कार्यक्रम की शुरुआत दिनेश सिंह, भा.र.ले.से., रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (प.क.) द्वारा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ I उसके उपरान्त राष्ट्रगान तथा देशभक्ति नारों का उद्घघो किया गया I इस अवसर पर रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक महोदय ने कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय स्वंतत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की तथा इस अवसर पर नए संकल्पों के साथ आगे बढने के लिए सभी को प्रेरित किया I इस अवसर पर मिठाई का वितरण भी किया गया I