पंचकूला/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में मारपिटाई व धमकी देनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र केशव राम वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला तथा राजेश कुमार पुत्र केशव राम वासी गांव सकेतडी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि मन्सा देवी बस अड्डा के पास उसकी दुकान है और दो भाई राजेश कुमार व राकेश कुमार उसकी दुकान पर 2 बजे के करीब आये और गालिया देनें लग गये औऱ उन्होनें शिकायतकर्ता के उपर लातों घूसो से हमला कर दिया और पत्थर के साथ उसकी साथ भाई का सिर फोड दिया तभी मारपीट करनें के बाद धमकी देकर भाग गये कि दुकान बंद कर दे नही तो तुझे जान से मार देंगें ।
पीडित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323,506,34 के तहत मन्सा देवी थाना में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।