पंचकूला / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला में हरियाणा तीज उत्सव के उपलक्ष पर महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में जिला की सभी महिला पुलिस कर्मचारियो नें मिलकर हरियाणा तीज उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोलास से मनाया।
महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया नें बताया कि यह तीज त्याहौर भाईचारे और प्रेम बढानें का त्यौहार है लेकिन आज के समय पारंपरिक और सांस्कृतिक त्योहार लगातार समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं । इसका सबसे बड़ा कारण युवा पीढ़ी में इन त्योहारों को लेकर अज्ञानता है । उन्होंने कहा कि कि इन त्योहारों को विलुप्त होने से बचाने के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है, जिस उपलक्ष पर महिला थाना में इस उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इसके साथ ही बताया कि यह त्यौहार महिलाओं के लिए खास होता है और इस सावन में इस तरह के उत्सव के आयोजन से भगवान शिव शंकर और माता पार्वती प्रसन्न होकर सुहागिन औरतों को लम्बे वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान करती हैं । ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत करने और उत्सव में हिस्सा लेने से अविवाहित कन्याओं को मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है, उनका जीवन सुखमय रहता है जिस उपलक्ष पर सभी महिला पुलिस कर्मचारियो नें हाथों में मेहंदी लगाकर इस त्यौहार को मनाया ।