बोले टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए और लोगों को पेंशन तक नहीं दी जा रही है। उसमें भी देरी की जा रही
सुनील दत्त (कालका),कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि निरंतर बढ़ रही महंगाई पर लगाम कसने की बजाय सरकार महंगाई को बढ़ाकर आम लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से टोल टैक्स के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता पर गहरा असर पड़ेगा इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के आसमान पर पहले ही दाम पहुंच चुके हैं सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम भी निरंतर बढ़ाते हुए 1129 कर दिए हैं युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।
रोजगार कौशल में भी नए लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी आ रही है ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जहां महंगाई से जनता को राहत देने का काम करें तो फिर वही लोगों कमाई के साधन भी उपलब्ध करवाए विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पेंशन धारकों की पेंशन अभी तक नहीं आई और अप्रैल का महीना चल रहा है लोग पेंशन मिलने वाली जगह पर जाकर बार-बार पूछने को मजबूर हैं
बुजुर्ग लोगों के लिए आने जाने में भी बड़ी परेशानी होती है ऐसे में पेंशन धारकों को यही नहीं बताया जा रहा कि उनकी पेंशन कब आएगी इसलिए सरकार लोगों को जल्द से जल्द पेंशन देकर राहत देने का काम करें पेंशन पर आश्रित लोगों को अपनी सेहत के लिए दवाइयों व अन्य जरूरतों को पूरा करना पड़ता है ऐसे में यदि सही समय पर पेंशन नहीं आएगी तो उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी
कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हर कोई परेशान है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है महिलाओं पर महंगाई की मार पड़ रही है विकास कार्य लटके पड़े हैं लोगों के बीपीएल कार्ड काटने के अलावा अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने पर भी पैसे वसूले जा रहे हैं
सरकार अपने सिस्टम को ठीक करने की बजाय लोगों को काव्य की जाल में उलझा रही है। कालका विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है उनका पैच वर्क तक नहीं किया जा रहा।