सुनील दत्त (मढ़ावाला)/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , कालका विधानसभा के दून क्षेत्र की मढ़ावाला से बरोटीवाला रोड की कई वर्षों पुरानी मांग उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूरी की दून क्षेत्र के दौरों के दौरान क्षेत्र वासियों ने यह मांग जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से की थी और बाद में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से क्षेत्र वासी इस संदर्भ में मिले थे हिमाचल को जोड़ने वाले इस रोड की हालत बहुत खराब थी दूर दूर से संगत बाबा हरिपुर माथा टेकने इसी रोड से जाते थे।

पिछले दिनों इस रोड के बारे जब स्थानीय लोगो ने जाम लगाया था तब भाग सिंह दमदमा ने आश्वस्त कर जाम खुलवाया था की जुलाई में इस रोड का काम शुरू करवा दिया जाएगा आज क्षेत्र वासियों की उपस्तिथि में विधिवत रूप से इस रोड का कार्य सरपंच हरबंस लाल व ब्लॉक समिति सदस्य अमरजीत, जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता द्वारा नारियल फोड़ कर शुरू किया गया है!इस इस रोड के शुरू होने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।
सड़क का कुल टेंडर 279 करोड़ रूपए का होगा, जिसमें 1200 मीटर लंबी सड़क बनेगी तथा इसको पूरा करने के लिए 9 महीने का समय लगेगा।
इस अवसर पर जेजेपी ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल नानकपूर जिला महासचिव प्रीतम मढ़ावाला,पार्षद मयंक लाम्बा प्रदीप करनपुर,गुरदेव चरणिया सुनिल बंसल,प्रदीप झीड़ा,राजेश कुमार सुखदेव पुंज,हरदीप शाहपुर,गुरनाम चौधरी, बंटी,लखविंदर,लक्की जिंदर पापलोहा,टोनी माजरा,देव सिंह,राजकुमार चौधरी, सोमनाथ,भूपिंदर सिंह,गुरमेल सिंह,गीता राम राजेश गोरखनाथ,जग्गी पुंज,बालक राम,सुखी, दविंद्र नानकपुर,महिंदर सिंह झिड़ा जीतू झंडा,सहित स्थानीय व्यापारी और निवासी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *