कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब से हरियाणा प्रदेश में प्रवेश हुई तब से भाजपा के सभी नेता इस यात्रा से खौफजदा हो गये है । उनकी बौखलाहट इस बात को दर्शाती है कि वो उलजलूल बयान करने लगे हैं ।
वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जब से कहां कि हमने नफरत के बाजार में महोब्बत की दुकान खोली है । भाजपा नेताओं के मरोड़े उठने लगे हैं ।
वर्मा ने कहा कि भाजपा के एक मन्त्री कमल गुप्ता ने तो सभी मर्यादाएं तोड़ दी । इतनी नफ़रत इन के मन में गांधी परिवार के लिए ?? कमल गुप्ता ने गांधी परिवार के उपर टिप्पणी की है उस से उनकी मानसिकता का पता चलता है ।
वर्मा ने कहा हम कहना चहाते है कमल गुप्ता जी से कि आप की क्या औकात नहीं है ?? कोई एक बताएंगे जो आपके ओर आपके परिवार से स्वतन्त्रता की लड़ाई में देश के लिए लडा हो । जो आप ने ऐसे बोल दिया । क्या जानते हो गांधी परिवार के बारे ?? ये वही परिवार है जिसने अनेकों योजनाएं सही देश को आजाद करने के लिए । ओर आप “बोलते देश के टुकड़े गांधी परिवार ने किए ” देश के विभाजन में गांधी परिवार का हाथ था ” सब को पता कि निक्कर वालों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा । कमल गुप्ता जी अपनी औकात में रहें । सत्ता के नशे में चूर हो कर ये उलजलूल बयान देने से परहेज़ करें । आप पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए । आप लोगों को पता है कि अब कभी भाजपा की सरकार देश और हरियाणा प्रदेश में आने वाली नही इस लिए ये दर्द आपका जुबान पर आ रहा है । कमल गुप्ता को गांधी परिवार पर ऐसे अमर्यादित बयान पर माफी मांगी चाहिए । मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस मन्त्री को तुरंत पद से हटाए ।
वर्मा ने कहा कि आज यात्रा का हरियाणा में अंतिम दिन है । पार्टी के सभी नेताओं का , कार्यकर्ताओ का आभार जो इतनी संख्या में राहुल गांधी जी के साथ पैदल चले । ये जोश है चौ० भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी व उर्जावान सांसद श्री दीपेन्द्र हुड्डा जी की टीम का जो सारा हरियाणा इनके पिछे हो लिया ।