बीजेपी जिला अध्यक्ष सतेंद्र परमार जी ने बौंद मंडल के गांव रानीला में मास्टर अजीत सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ सह भोज किया।और पार्टी के नीतियों का प्रचार किया।सतेंद्र परमार ने कहा की मोदी जी के राज में देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और अग्रसर है। देश आज हर तरफ से उन्नति कर रहा है। सीएम मनोहरलाल की नीतियों से आज हरियाणा में बिना सिफारिश नौकरी मिल रही हैं।परिवार पहचान पत्र से बीपीएल कार्ड और आयुष्मान बन रहे हैं।बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश को पहले रखता है।मोदी जी की नीतियों को हर घर तक पहुंचा जाएगा।इस मौके पर मुन्शीराम साहू सरपंच संजीत ठेकेदार दीपक शर्मा अमरजीत ठाकुर संजय बंसल अजीत कुमार हनुमान साहब रिसालसिंह नबरदार हरीश बीडीसी रामोतार वत्स हितेश सतीश श्यामसुंदर अशोक आदि मौजूद रहे।