विभिन्न मंदिरों और समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु करेगें शिरकत, तैयारियां पूरी, मंदिर बन कर हुआ तैयार
मोहाली (अमित )। फेस-9 के औद्योगिक क्षेत्र नजदीक मोहाली रेलवे स्टेशन स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में 22 से फरवरी यानि आज से लेकर 25 फरवरी 2०23 तक चार दिवसीय विशाल और भव्य कार्यक्रम का आरंभ होने जा रहा है। यह कार्यक्रम भगवान श्री शनि देवता की मूर्ति स्थापना को समर्पित है जिसे बड़ी श्रद्वा-भावना एवम उत्साहपूर्वक मनाया जा जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते प्रसिद्व समाज सेविका मैडम आभा बंसल और केएफटी के एमडी , बिजनेसमैन सुनील बंसल ने दी। बंसल परिवार ने बताया कि 22 फरवरी को वेदिका स्थापना,देवादि पूजन,23 फरवरी को अन्नादिवास, जलादिवास, फलादिवास का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा 24 फरवरी को धनादिवास, दुग्ध-मिष्ठानादिवास, नगर फेरी कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी 2०23 को महासमारोह के तौर पर कार्यक्रम सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इस दौरान मोहाली के फेस-9 औद्योगिक क्षेत्र में ऐसा विशाल और भव्य शनिदेव जी का मंदिर बनाया जा रहा है जिसमें काले रंग का बहुत कम इस्तेमाल किया गया है और यहां तक भगवान शनिदेव को भी नीले रंगों के साथ एकदम शांत वाले को दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि भगवान शनि जी न्याय के देवता है और यह शनि मंदिर जिसकी स्थापना संबंधित कार्यक्रम 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, एक भव्य और विशाल कार्यक्रम होगा जिसमें दूर-दराज से संत समाज और अन्य श्रद्वालु शिरकत करेगें और भक्तों के लिए अटूट लंगर भी लगाया जाएगा।