सुनील दत्त(कालका) कालका शहर के प्रसिद्ध समाज सेविक नरेश धीमान जिला उपाधयक्ष विश्व हिन्दू परिषद ने बताया कि कालका स्तिथ साधु धुना रामबाग डेरे में 10-12-2022 दिन शनिवार को रात्री लगभ 11:00 बजे एक ढोंगी शराबी साधु मंगल गिरि द्वारा सेवा कार्य कर रही एक बुजुर्ग महंत महिला कमला गिरि के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया यह जानकारी नरेश धीमान को महिला महंत के सेवादार (हरिचंद) ने दी नरेश धीमान ने बजरंग दल के जिला सह संयोजक संजय लोहट को साथ लेकर गए उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया और उस शराबी साधु को पुलिस के सुपर्द किया गया जब कालका पुलिस से पता किया तब पता चला कि बिना करवाई किए उस साधु को छोड़ दिया गया है उसके बाद कलका ए सी पी को जानकारी दी गई तब उस साधु के ऊपर 354 ई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया परन्तु उसके बाद भी 09-01-2023 तक भी उस महंत शराबी साधु गिरफ्तार नहीं किया गया आज कमला देवी गिरि ने अपनी शकायत सी. एम . विंडो कालका में दी है कि उस साधु को जल्द ही गिरफ्तार किया जाय उस पर कानूनी कार्यवाही की जाए कमला गिरि ने कहा की मुझे दिन रात भय के माहौल में जी रही हूं मुझे डर है कि मंगल गिरि अपने साथियों सहित मुझ पर हमला करके जान से न मर दे नरेश धीमान ने कहा कि अगर साधु को जल्दी गिरफ्तार कर के कोई कार्रवाई नहीं की तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की जाए गी क्यों की पुलिस प्रशाशन चालान काटने में व्यस्त और अपराधिक मामले प्रतिदिन बड़ते जा रहे हैं और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं