जीरकपुर /संवाददाता/प्रिया। जीरकपुर के बलटाना के न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स में वीरवार को खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए नींव का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्याम प्रेमी और बलटाना व आसपास के एरिया के लोगों की मौजूदगी रही। इस कार्यक्रम में भजन गायक कन्हैया मित्तल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल के भजन की प्रस्तुति पर श्याम भक्त खूब झूमे। वार्ड नंबर-5 की पार्षद नेहा शर्मा ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी की मान्यता पूरे भारत वर्ष में है और बलटाना में भी उनके बड़े भक्त है।

लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए खाटू श्याम बाबा का मंदिर बलटाना में बनाया जा रहा है। जो की करीब एक साल तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत करते पार्षद नेहा शर्मा ने कहा कि श्याम प्रभु की महिमा का घर-घर में प्रचार प्रसार करने में लगे बलटाना के सदस्यों द्वारा बनाए जा रहे मंदिर का निर्माण होने से जहां श्रद्धालुओं को खाटू श्याम जी की महिमा से जोड़ा जाएगा वही मंदिर बनने से भी आसपास के इलाकों को सुख सुविधा मिलेगी।

भजन की सम्राट कन्हैया मित्तल ने बताया कि कि मंदिर बनने से पहले बलटाना में शोभा यात्रा निकाली जाएगी और बाबा के ऊपर फूलों की वर्षा होगी,पार्षद ने बताया कि जीरकपुर – डेराबस्सी और आसपास के एरिया में अभी तक कोई भी खाटू श्याम का मंदिर नही है। जब इस मंदिर का निर्माण हो जायेगा तो श्रद्धालु यहा पर आकर दर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर पार्षद हरजीत सिंह मिंटा, ओपी सिंगला, समाजसेवी सोनु सेठी,शिव कुमार, बाबा तजिंदर पाल लोहगढ़ धाम श्याम प्रेमी लोग आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *