जीरकपुर। सेव अर्थ सेव ह्यूमन व समाज सेवक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे फ्री शिक्षा केंद्र में
मैडम नूर खान ने अपनी फ़्रेंड्स व बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया व बच्चों को केक और खाने पीने की वस्तुएं वितरित की गई इस अवसर पर सेव अर्थ सेव ह्यूमन समाज सेवक फाउंडेशन के डायरेक्टर पूजा अरोड़ा अंजली सुमन सोनिया परमजीत स्वीटी और दोनों संस्थाओं की पूरी टीम उपस्थित रहे।