बाड़मेर,राजस्थान / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में रविवार को श्री गौतम भंसाली पुत्र पारसमल भंसाली रानीगांव द्वारा बाल-गोपाल योजना के तहत् बच्चों को दूध पीने के लिए 200 स्टील की गिलासें भेंट की ।
प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला विद्यालय के बच्चों के लिए भामाशाह श्री गौतम भंसाली ने स्टील की 200 गिलासें भेंट की । जिस पर विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया । अमन ने कहा कि बच्चों के भविष्य उत्थान व निर्माण में किया गया योगदान अपने में सर्वश्रेष्ठ होता है, वो योगदान चाहे छोटा हो या बड़ा हो । शिक्षा के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी हो गई है ।
इस दौरान भामाशाह गौतम भंसाली, प्रेरक मुकेश बोहरा अमन, ग्रामीण कूम्पाराम भील, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, लूणा खान, कार्तिक बोहरा आदि उपस्थित रहे ।