22 लाख की हुई थी चोरी पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख 3 हजार और एक ई-रिक्शा बरामद किया है:
चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ संदीप सैंडी, पुलिस ने फैक्ट्री के लॉकर से लाखों रुपए की नगदी, मोबाइल फोन और चैक बुक चोरी के मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में लाखों रुपए की नगदी के आलावा वारदात के समय इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा को भी कब्जे में लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव हल्लो माजरा के रहने वाले 19 वर्षीय शंभू, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास के रहने वाले 20 वर्षीय गंगाधर, हल्लोमाजरा के रहने वाले 19 वर्षीय जगदीश के रूप में हुई है।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 96 धारा 380,454 आईपीसी के तहत थाना इंडस्ट्रीएल एरिया में 16 अगस्त को मामला दर्ज है। पुलिस ने बाद में धारा 411 को एड किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना 31 में भी मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के मालिक जो की सेक्टर 21 के रहने वाले हैं उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह उक्त पते पर अपने परिवार सहित रहता है। और वह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज एक में गोयल ट्रेड के नाम पर बिजनेस करते है। स्वतंत्रता दिवस के कारण फैक्ट्री बंद थी।
जब वह अगले दिन फैक्ट्री आया तब लगभग 9.30 बजे तो देखा कि फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे व लॉकर टूटा हुआ था। लगभग 24 लाख रुपय की नगदी, सैमसंग मोबाइल फोन और एक चेक बुक कोई अज्ञात चोरी कर ले गया था। पुलिस जॉच के दौरान दौरान शंभू, गंगाधर उर्फ अन्ना और जगदीश उर्फ जग्गू को को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में उनके कब्जे से 8,03,000/- रुपये, शिकायतकर्ता की चेक बुक और अपराध में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है। जो मामले में फरार चल रहे है।