पंचकूला।(आशा गुप्ता ) पंचकूला के इंडस्ट्रियल के फेज-1 में चंडीगढ़ पोएट्री चिकन फैक्ट्री के दुर्गन्ध से आस -पास रहने वाले लोगो का सांस लेना दुश्वार
ढकोली के ममता एन्क्लेव के लोगो का कहना है कि इस फैक्ट्री का पिछला हिस्सा उनकी कॉलोनी से लगा हुआ है और फैक्ट्री में लगी हुई चिमनी की वजह से फैक्ट्री का दुर्गन्ध एक्सहोस्ट होकर हवा में फैल जाता है ,जिस कारण वहां रहने वाले आमजनो का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
उनका कहना है कि यहां एक -एक सेकंड काटना मुश्किल हो रहा है ,और पुलिस एवं प्रशासन उनकी लाख शिकायतों के बाद भी इस समस्या को हल करने को त्यार नहीं हो रही थी।
फिर उन लोगो ने एक जुटता दिखाते हुए,एक साथ होकर उस फैक्ट्री के सामने उसके मालिक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे जोरो शोरो से लगाकर अपना आक्रोश जताया और मालिक से फैक्ट्री से आने वाली दुर्गन्ध को खत्म करने की बात कही।
इसी के साथ उन कॉलोनी वासियों ने 112 डायल कर पुलिस कर्मियों को बुलाया और समस्या को लेकर पुलिस और फैक्ट्री मालिक के बीच बात चीत के बाद कॉलोनी वासियों और मालिक के बीच यह समझौता हुआ कि 48 घण्टे यानी दो दिन के भीतर दुर्गन्ध को खत्म कर उनकी परेशानियों को हल किया जाएगा।