जीरकपुर\इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , सिख समुदाय के सिख जनरल सरदार जस्सा सिंह रामगढिया की 300वीं शताब्दी को रामगढिय़ा अकाल संगठन पंजाब की टीम हर माह की 5 तारीख को विभिन्न जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित कर मना रही है। ये विचार रामगढि़या अकाल संगठन जिला मोहाली के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह पम्मी धीमान ने व्यक्त किये।
धीमान ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक हरजीत सिंह रामगढि़या की कड़ी मेहनत के कारण पूरे पंजाब में रामगढि़या समुदाय बहुत ही कम समय में बड़ा नाम कमाने में कामयाब हुआ है। उन्होंने राष्ट्रीय संयोजक हरजीत सिंह रामगढि़या और प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह सागु को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन के बहुत ही मेहनती और बुद्धिमान नेता श्री. बलविंदर सिंह कलसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बड़ा सम्मान दिया गया है. उन्होंने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह कलसी को बधाई दी।
धीमान ने जिला मोहाली के सभी नेताओं को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिला मोहाली की टीमें बहुत अच्छे से चल रही हैं। जिले की पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि दिनांक 5 सितंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में रामगढि़या अकाल संगठन पंजाब के आदेशानुसार जिला श्री फतेहगढ़ साहिब की पूरी टीम द्वारा पांचवां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इस आयोजन में पंजाब के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य भाग लेंगे।