जीरकपुर/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ रविवार को प्रेस क्लब जीरकपुर में बैठक अध्यक्ष श्री कृष्ण गर्ग की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रेस क्लब की गतिविधियों को बढ़ाने पर विचार किया गया।
इस बैठक में लगातार चल रहे प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री कृष्ण गर्ग को 15वीं बार 2023-24 के लिए प्रेस क्लब जीरकपुर का अध्यक्ष चुना गया।इस दौरान अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन सिंह भी शामिल रहे। , सचिव श्री सतपाल गर्ग, कैशियर कोमल। कुमार धवन और कार्यकारी समिति के सदस्य श्री दीपक गोयल, सतीश कुमार जैन, बलजीत सिंह, राकेश कुमार, सौरभ कुमार गोयल, यशपाल गोयल चुने गए।
आपको बता दे कि प्रेस क्लब जीरकपुर की स्थापना 7 नवंबर 2008 को कलगीधर एन्क्लेव बलटाना जीरकपुर में हलका डेराबस्सी के विधायक स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह जी के आशीर्वाद से की गई थी और इसे 18 दिसंबर 2008 को रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज मोहाली से पंजीकृत किया गया था। . प्रेस क्लब जीरकपुर ने सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए इसका गठन कर एक रूपरेखा तैयार की थी। हर वर्ष प्रेस क्लब जीरकपुर के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता रहा है। अध्यक्षता में इस वर्ष से अपनी गतिविधियों में तेजी लाने की रूपरेखा तैयार की है।