देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के परमाणु में चाय के स्टॉल लगाने वाली युवक की पीट-पीटकर हत्या की
परमाणु।अमर शर्मा मामला 24 जनवरी का है परमाणु-शिमला हाइवे पर चाय स्टॉल लगाने वाले युवक और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों एक युवक को इतने बेरहमी से पीटा की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान चार दिन बाद २२ वर्षीय जय कुमार ने दम तोड़ दिया। पीडित परिवार को इस समय भी लगातार आरोपियों की तरफ से धमकी मिल रही है पुलिस से शिकायत लेने का दवाव भी बनाया जा रहा। दहशतगर्दाे ने महिला को भी नहीं बख्शा मृतक युवक के मां पिता और भाईयों को इस कदर पीटा की जैसे हिमाचल प्रदेश में कानून नाम की व्यवस्था ही न हो। वही परमाणू थाने जब पीडित परिवार पहुचे तो पकड़े गये आरेपियों को थाने में वीआईपी ट्रीटमैंट दी जा रही थी। पीडित परिवार वालों जब यह बात वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को बताई तो मीडियाकर्मी पुलिस थाने पहुचे और पुलिस थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों सवाल कर लिया की हत्यारोपियों को आप ने हवालात में न डालकर इन्हें कुर्सी पर बिठा रखा है बस फिर क्या था पुलिस थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिम लगे मीडियों कर्मियों पर बरसने आनन फानन में पमाणू थाने के एसएचओं फूल सिंह वहां पहुचे और मामले को शांत करवा दिया।
इस मामले परमाणू थाने के एसएचओं फूल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की रेडी लगाने को लेकर नेक राम नाम के व्यक्ति के परिवार पर छ: से सात लोगों ने बीते 24 जनवरी को महला किया था जिसमें नेक राम पुत्र जय कुमार को गंभीर चोटे आई थी व 28 जनवरी को उसकी मौत हो गई मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम हर्ष उर्फ विक्की, यशपाल, बिट्टु, बहादुर, कमल, सुनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगे की कार्यवाई अमल में लाई जा रही है जबकी पीडित परिवार का कहना है कि हमले में 20 से ज्यादा लाग शामिल थे।