पंचकूला में इस रुट से अगले 3-4 दिनों तक न गुज़रें:पूल कार्य के चलते किया रुट सिंगल वे; जाम की स्थिति से बचें, ट्रैफिक पुलिस नें जारी की एडवाईजरी

पंचकूला/इदम न्यूज़ डेस्क ,पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निरिक्षक यातायात सतबीर सिहं नें आमजन सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि माजरी चौंक के पास घग्घर पूल नाडा साहिब गुरुद्वारा से आते हुए पूल पर कंस्ट्रक्शन का कार्य अगले 3-4 दिनों तक चलेगा. जिसके चलते ट्रैफिक को सिंगल वे किया गया है. इसके मध्यनजर आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की है अगर किसी  यात्री  को  जाम की स्थिति से बचना चाहता है, तो वह सेक्टर -3 स्टेडियम की तरफ से डपिंग ग्राउंड की तरफ जा सकता है या डपिंग ग्राऊंड की तरफ से होते हुए आईटी पार्क सेक्टर 23 की तरफ आ सकता है नाडा साहिब की तरफ से आते हुए बाई तरफ पुल पर रिपयेरिंग का कार्य चला हुआ है, जो अगले 3 से 4 दिनों तक चलेगा । इस रोड को दोनो तरफ से आनें- जानें के लिए सिंगल वे चलाया गया है इसके अलावा यात्री आमजन अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग चुन सकते है ।

इसके अलावा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारी बारिश के कारण पिंजौर-नालागढ़ रोड पर मढावाला पुल ढह गया है जो रुट अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. जिसके मध्यनजर बद्दी की तरफ जानें वालें यात्रियों के  हल्के वाहनों के लिए रुट डाईवर्ट किया गया है जो यात्री मढवाला से होते हुए बरोटीवाला या कालका -खेडी वाला से लिंक रोड से बद्दी की तरफ जा सकते है. इसके अलावा यात्री अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *