पंचकूला । हरियाणा प्रदेश में पंचकूला को एक बेहतरीन प्लांड सिटी बनाने के लिए कभी सुर्खियों में रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल के लाल जो कालका हलके से चार बार विधायक रहते हुए हरियाणा प्रदेश के डिप्टी सी एम रहे चंद्रमोहन जी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सदस्य निर्वाचित कर ना केवल प्रदेश कांग्रेस को चमकाने का काम किया है बल्कि पंचकूला जिला कांग्रेस के स्तंभ को मजबूती प्रदान की है । आज पंचकूला सेक्टर 8 स्थित उनके आवास पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभ कामना देने पहुंचे ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पंचकूला जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र धीमान उर्फ राजू ने व्यक्त किए । युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील सिरोहा ने भी उन्हें दिल से बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चंद्रमोहन की शख्शियत से पुराना वाकिफ है । इसलिए ये तो होना ही था । कांग्रेस के जुझारू नेता राजीव भुक्कल ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री से आज भी प्रदेश भर के युवा कांग्रेसी प्रेरणा लेते हैं और उन्हें रोल मॉडल मानते हैं ।