पंचकूला/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / कपिल नागपाल , पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा अवैध शराब की 18 पेटी सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह अपनी टीम के साथ राजीव कालौनी सेक्टर 17 की तरफ मौजूद थे. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति पवन कुमार वासी राजीव कालौनी अपनें साथी के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करते है जिस बारे सूचना प्राप्त होते ही पुलिस नें टीम तैयार कर घर के अन्दर रेड की ,जो मौका से अवैध देसी शराब की 18 पेटिया बरामद की गई और मौके पर मौजूद पवन कुमार को काबू कर आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को अदालत में पेश कर हिरासत में ले कर रिमांड पर भेज दिया गया।