पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पीओ स्टाफ इन्चार्ज भुपेन्द्र सिंह  व उसकी टीम नें वर्ष 2017 के सडक दुर्घटना मामलें में फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ मनिन्द्र पाल सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह वासी सेक्टर 45 डी चण्डीगढ हाल गाँव बुढेल चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 25.07.2017 को सुरज थियेटर रोड के पास वीआईपी डयूटी के आनें जानें वाहनों की सही दिशा में करवानें हेतु डयूटी की जा रही थी तभी कुछ देर बाद एक व्यकित कार लेकर आया जिसको तैनात पुलिस कर्मचारी नें रुकनें का इशारा किया तो उसनें कर्मचारी को टक्कर मारनें की कोशिश की और उस गाडी में बैठे अन्य लडके नें कार का शीशा खोलकर चिलाते हुए कहा कि बच गया ट्रैफिक वाला और तेज रफ्तार से कार चलाकर जानबुझकर टक्करी मारी जिसमें तैनात पुलिस कर्मचारी को चोट लगी । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 279,337,338,307,114 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को माननीय अदालत के द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित किया गया जिस पर अलग से भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *