भारतीय महिलाएं मल्टीटास्किंग में हैँ महान – विनोद बापना।
गुरुग्राम । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी PNGI ( प्रोफेशनल नेटवर्क ग्रुप ऑफ़ इंडिया )15 अप्रैल शनिवार को “वीमेन एचीवर एवार्ड”प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है। पिछले तीन वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा रहा है।पीएनजीआई के महासचिव व कपारो ग्रुप के सीइओ विनोद बापना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम मे उन महिलाओं का सम्मान किया जाता है जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए विशेषरूप से सराहनीय कार्य किया हो।
इस बार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मरियम फारूखी हैँ जो बीजेपी मीडिया मॉडरेटर सेल की नेशनल को इंचार्ज हैँ।गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ अल्का कौल, अमृता सारण और अजीता जैन हैँ। जो समाज और कॉरपोरेट वर्ल्ड की जानी मानी हस्तियों में से एक हैं।कार्यक्रम का आयोजन 15 अप्रैल को शाम 7 बजे होटल सकुरा सेक्टर 45 गुड़गाँव में होगा।
इस कार्यक्रम मे देश की कई जानी मानी बड़ी कम्पनिया भी भाग ले रही हैँ जो पी एन जी आई की मेम्बर भी हैँ। विनोद बापना ने कहा कि बिना महिलाओं की सहभागिता के किसी भी देश का सम्पूर्ण विकास कभी नहीं हो सकता।
महिलाओं को परिवार की रीढ़ भी माना जाता है। घरेलू कामों से लेकर बच्चों के पोषण तक, वे कई जिम्मेदारियाँ संभालती हैं। यही कारण है कि वे मल्टीटास्किंग में महान हैं और अक्सर कई कामकाजी महिलाएं पेशेवर और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के बीच कुशलता से बाजी मारती हैं।
विनोद बापना ने ख़ुशी जताते हुए बताया कि इस बार भी महिलाओं ने इस वीमेन एचीवर एवार्ड में बढ़-चढ़कर अपना नॉमिनेशन फाइल किया है।इस कार्यक्रम के संयोजक व पीएनजीआई के फ़ाउंडर मेम्बर अश्फ़ाक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार भी कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा व कार्यक्रम के दौरान मरयम फारुकी,डॉ अल्का कॉल,अमृता सरन,अजीता जैन, रतन अग्रवाल,आर.पी खटाना , तबरेज अहमद,मनोज बत्तरा जैसी बड़ी हस्तीयां मौजूद रहेंगी।