बेटी की तलाश में थाने दर थाने भटक रहा मजबूर पिता
बेटी के पती से पुलिस नहीं कर रही पूछताछ
जीरकपुर। (अमर शर्मा/अमित पंडित ) चार महिने से बेटी की तलाश में पंचकूला से लेकर जीरकपुर के थानों के चक्कर काट रहा मजबूर पिता। शादी के केवल 20 दिन बाद से लापता बेटी की तलाश में दरबदर भटक रहा मजबूर पिता जिनसे उम्मीद थी इंसाफ की वही से मिल रही मायूसी। पंचकूला के अमरावती के रहने वाले वीर सिंह ने 14 दिसम्बर 2022 को अपनी 19 वर्षिय बेटी शिवानी की शादी अपनी हैसियत से बढ़ कर जीरकुपर के गांव भबात के रहने वाले नीरज की लेकिन शादी के 20 दिन बाद ही 4 जनवरी को युवती लापता हो जाती है।

4 जनवरी को दोपहर को शिवानी ने पिता को फोन कहा था की ‘पापा जल्दी आओं आप को कुछ बताना है’ पिता उस वक्त ट्रेन से अपने गांव उत्तर प्रदेश जा रहा था जब तक बेटी से कुछ और बात होती तक तक फोन कट गया। शाम सात बजे शिवानी का पती निरज ने लडक़ी के घर वालों को फोन कर बताया की आपकी लडक़ी कही चली गई। लडक़ी के पिता वीर सिंह ने कहा की चार महिनों से बेटी की तलाश कर रहा हुं। पंचकूला से लेकर जीरकपुर थाने के कई चक्कर काट चुका हु लेकिन हर जगह से केवल मायूसी हाथ लगी है। कुछ रोज पहले जीरकपुर थाने के बाहर कुछ मीडियाकर्मियों से मुलाकात हुई जिन्होने मदद का भरोसा दिलाया और इस मामले में पुलिस मुलाजिमों से मुलाकात की उसके बाद लडक़ी के पती को थाने में बुलाया गया और पूछताछ करी गई लेकिन उसने लडक़ी की कोई भी जानकारी होने से साफ मना कर दिया।

लडक़ी के पिता वीर सिंह और माता निलम ने मीडियाकर्मियों को बताया है बेटी का पती निरज के साथ कई लोग थाने आते है जिसमें एक युवक जो खुद को चंडीगढ़ पुलिस का मुलाजिम बताता है जो अक्कसर मामले में समझौता करने के लिए दवाब बनाता है यहां यहां तक धमकी देने से भी नहीं चुकता यह बात वीर सिंह ने जिरकपुर थाने के पुलिस मुलाजिमों को भी कह चुका है। नवविवाहित युवती के पिता वीर सिंह ने बेटी के पती निरज पर कई आरोप लगाये है उसने कहा की मेरी के गुम होने के एक महिने बाद बेटी का पति निरज उसकी गुमसुदगी की शिकायत देने थाने में आया। बेटी के लापता होने के दस दिन बाद ही समझौते का दवाब बनाया। निरज अक्कसर बेटी के चरीत्र पर शक करता था। 4 महिने से बेटी के लापता होने के बाद भी पती निरज को कोई गम नहीं।

पिता वीर सिंह ने पुलिस कर्मियों पर पक्षपात करने के आरोप लगाया है उसने कहा की जीरकपुर पुलिसकर्मी बेटी के पति निरज से किसी भी तरह की पुछताछ नहीं करते केवल थाने में बुलाते है और कभी १० दिन तो २ दिन का समय देते है। जब मीडिया कर्मियों ने इस मामले में जीरकपुर एसएचओं सिमरजीत सिंह से मुलाकात की तो उन्होने कहा लडक़ी की तलाश की जा रही है जैसे ही लडक़ी मिल जायेगी परिजनों को सौप दिया जायेगा।

हैरानी की बात यह है पिछले चार महिने से लापता हुई युवती के मामले में पुलिस ने एक मामला तक दर्ज नहीं किया है वही युवती के पिता को आरोप है पुलिस केवल खनापूर्ति कर समझौते करने का दवाब बनाती रहती है। युवती के पिता ने कहा की बेटी की तलाश के लिए पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाएंगे। वीर सिंह का कहना है बेटी को तलाश के लिए माननिय न्यायलय का भी दरवाजा खटखटाएंगें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *