सुनील दत्त (परवाणू ).परवाणू थाना के अंतर्गत दोपहिला वाहनो के चोरी के सिलसिले मे परवाणू पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे अभी तक चोरी हुए 5 दोपहिया वाहनो को ढूँढने मे सफलता मिली है. बता दे की परवाणू पुलिस काफी समय से पुराने दर्ज कैसो मे इन चोरो की तलाश कर रही थी कुछ बाईक चोरियो मे सी सी फुटेज भी पुलिस के पास थे जिसमे चोर बाईक चोरी करते हुए दिख रहे थे. 7 युवको को पुछताछ के लिये पुलिस ने पकड़ा है जिनमे प्राथमिक तोर पर 3 युवक 18 से कम उम्र के है और 4 युवक व्यस्क है ये सभी प्रदेश के साथ लगती सीमा के हरियाणा के शहर व जिला सोलन से ही सम्बन्ध रखते है सूत्रों से पता चला है अभी इनकी उम्र की जांच इनके आधार कार्ड की जनम तिथि से मैच की जायेगी तभी इनकी सही उम्र का पता चल पायेगा उनसे पूछताछ की जा रही है की इनका सरगना कौन है और ये वाहन चोरी करके किन किन राज्यो मे बेचते थे और फ़र्ज़ी पेपर कहा तैयार करते थे और अब तक कितनी चोरियों को अंजाम दे चुके है. पता चला है की इन लोगों ने वाहन चुरा कर इनके फ़र्ज़ी काग़ज़ बना कर दूसरे राज्यो मे फ़र्ज़ी काग़ज़ बना कर बहुत सस्ते दामो मे इन गाड़ियों को बेचा था और अब तक पुलिस ने चोरी हुए 5 दोपहिया वाहन रिकवर कर लिए है
डी.एस.पी प्रणव ठाकुर ने बताया की 7 युवको से पूछ ताछ की जा रही है जाँच मे जो भी सामने आयेगा उसके हिसाब से कारवाई अमल मे लाई जायेगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *