सुनील दत्त (परवाणू) पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत मंगलवार को धारा 332,353,34 IPC के अंतर्गत, गृह रक्षक बलवंत सिंह के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया है कि इसकी डियूटी सोमवार रात 10 बजे से आज सुबह 6 बजे तक टी. टी. आर चौक परवाणू में आरक्षी प्रदीप कुमार न० 427 1st IRBn बनगढ़ जिला ऊना के साथ लगी थी । सोमवार को समय करीब 11:40 बजे रात जब यह व आरक्षी प्रदीप अपनी डयूटी पर मौजूद थे तो एक स्विफट कार न० HR02AF- 6779 परवाणू की तरफ से आई जो टी. टी.आर चौक पर रूक गई।
कार में गाड़ी चला रहे पुरुष के साथ महिला भी बैठी थी जिनसे इसने पूछा कि आपको कहां जाना है तो चालक ने कहा कि हमें कसौली जाना है जिस पर इसने उन्हें कहा कि कसौली जाने का रास्ता ये है तब गाड़ी मे बैठी महिला ने इससे बत्तमीजी से बात करते हुए कहा कि तू कौन है हमें रास्ता बताने वाला जिस पर इसने इन्हें कहा कि यदि आप रूकना चाहते हो तो गाडी सडक किनारे लगा लो ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
इसी बात पर महिला ने गाडी से उतरकर इसे धक्के मारे, थप्पड मारे, इसकी वर्दी फाड़ दी तथा इसका चश्मा तोड दिया । चालक सीट पर बैठे चालक पुरूष ने भी महिला का साथ दिया जो महिला को भडका रहा था. परवाणू थाना प्रभारी हंस राज ने बताया की मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है