सिरसा। हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया था कि पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50000 का जुर्माना साथ ही साथ पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की सजा। लेकिन पुलिसकर्मी पत्रकारों के साथ बदसलूकी और हाथापाई करने से बाज नहीं आते नया मामला हरियाणा जिले सिरसा के डबवाली का जहां ट्रैफिक व्यवस्था की कवरेज कर रहे पत्रकार का पहले तो फोन छिना उसके बाद पत्रकार को कॉलर पकड़ कर डबवाली के सीटी थाने लेजाकर उसे धमकाया और डराया जो जो वीडियों तूने बनाई है उसे डिलीट कर पत्रकार से बदसलूकी और हाथपाई की घटना पत्रकार के फोन कैद हो गई थी। वीडियों में आप देख सकते है कि पत्रकार को खबर कवरेज के दौरान किस कदर ट्रैफिक मुलाजिम धमका रहा है। हरियाणा डबवाली के ट्रैफिक मुलाजिम साहिब राम ‘सभी समानता” दैनिक समाचार पत्र’ के पत्रकार गगन सिंह के साथ बदसलूकी करते हुए पत्रकार का मोबाइल फोन छिन लिया उसके बाद पत्रकार को थाने लेजाकर धमकाने लगे। पत्रकार गगन सिंह ने मामले की लिखित शिकायत सीटी थाने में व डीएसपी दफ्तर में दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *