पंजाब,   पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर सामने आई है. सेना ने कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया है. सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के भीतर हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत की खबर है.बठिंडा के एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है. मीडिया रिपोर्ट में इसे आपसी टकराव बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है.

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से सटा हुआ है. ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है. पहले ये शहर से दूर था. लेकिन शहर के विस्तारीकरण के चलते ये शहर के बिल्कुल करीब आ गया है. किसी भी सामान्य गाड़ी से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है. वैसे आमतौर पर इस स्टेशन की सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम रहता है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना ऑफिसर मेस के अंदर हुई है. हालांकि स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरने वालों में सैनिक भी शामिल हैं या नहीं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *