(सिरसा)बी.आर. वलजोट। पंजाब में भाई अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी को लै कर जो तनाव वाला माहोल बना हुआ है, वह देखें हुए हरियाणा सरकार ने भी पंजाब बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी है, वहा पर तैनात पुलिस कर्मी वकील सिंह और कुलदीप सिंह ने बताया की पंजाब से आने वाले हर वाहन को बारीकी से चेक कर ,कर ही आगे जाने दिया जा रहा।वह पुरी मुस्देदी से अपने ड्यूटी कर रहे है।