पंचकूला/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला में क्लबों, कैफे, लॉंज बारो में देर रात शहर के सभी नाइट्स क्लबों में रेड की गई । पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह सहित एसीपी हैडक्वार्टर सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम सदस्य इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर हरिराम, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, पीएसआई अभिषेक ,अन्य पुलिस टीम व ड्रग इंस्पेक्टर सहित क्लबों में छापामारी की गई । पुलिस द्वारा करीब 3 घण्टे तक सभी क्लबों को चेक किया गया औऱ कुछ क्लबों मे तेज आवाज में डीजे चलानें वालों को चेतावनी दी गई ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला में हुक्का परोसनें वालें बॉरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस इन्सपेक्टर की अलग -अलग रेडिंग पार्टी तैयार की गई है जो सप्ताहांत में अलग-अलग स्थानों पर रेड करके हुक्का परोसनें वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी ।

एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें भारी मात्रा में पुलिस की टीम के साथ पंचकूला में स्थित सभी क्लब बॉरो को चेक किया और जब सेक्टर 5 में स्थित दा स्वागत लॉंज बॉर में छापामारी की गई तो इस लॉंज बार में हुक्का परोसा जानें पर पकडा गया, 11 खाली हुक्को तथा गोल्डन मोलसिस मिंट फ्लेवर निकोटिन को कब्जे में लेकर लॉंज बार सचांलक के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करनें पर भा.द.स. की धारा 188, 269, 270 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया और मौका से लॉंज बार का सचालंक सहायक मैनेजर प्रदीप कुमार गिरफ्तार किया गया ।

डीसीपी सुमेर प्रताप सिह नें बताया कि शहर में क्लब, बॉर में निकोटिन तबांकू के साथ अलग-अलग फ्लेवर में अन्य हानिकारक नशीले रसायन परोसा जा रहा थे जो कि लोगों की हेल्थ के लिए हानिकारक हैं औऱ इसके प्रयोग करनें से अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी रहता है जिस पर कडा संज्ञान लेते हुए शहर मेंहुक्के पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू कर दी गयी। अगर कोई क्लब, लॉंज बारे इत्यादि हुक्का परोसता पाया गया तो धारा 144 की उल्लंघना करनें पर उसके खिलाफ कानून की उल्लंघना करनें पर सख्त कार्रवाई की जायेगी जो शहर में बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा और इसी पुलिस द्वारा निगरानी व छापामारी की जायेगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *