पंचकूला (संदीप सैनी) आज गांव दंदरोलों में स्वर्गीय भाई राजेश सैनी की यादगार पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी व सोना ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के एमडी महेंद्र सिहाग ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। महेंद्र सिहाग ने सभी 12 गांव की टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेलों व व्यायाम के द्वारा ही हम अपने आप को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं और सभी युवाओं को खेल भावनाओं को बढ़ाने और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा खेल टूर्नामेंटों के द्वारा जहां परस्पर सहयोग व मित्रता बढ़ती है वही युवा नशे से भी दूर रहते हैं। बेरोजगारी की समस्या पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में जो भी  युवा साथी कंप्यूटर पर दक्ष है उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी सहायता दी जाएगी और इस अवसर पर उन्होंने एक जरूरतमंद युवा साथी को अपनी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त भी कर दिया। इस अवसर पर उनके साथ एमिनेंट सिटीजन सीएम विंडो पंचकूला एवं वरिष्ठ जजपा नेता के सी भारद्वाज, शिव धीमान,चेतन धीमान, गौरव शर्मा, प्रदीप सैनी, वरिष्ठ जजपा नेता व एमिनेंट सिटीजन कालका बलबीर सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *