पंचकूला / कपिल नागपाल , 20 साल के युवक शिवा की हत्या कर दी गईं। शाम के करीब 5 बजे कलोनी में घूमते युवक को देखा गया। उसके बाद युवक की लाश पास पड़ी झुगी में मिली। मूर्तक शिवा मुर्गा पालन का काम करता है। मौके पर सीआईए 26 व क्राइम 19 की टीमें मौके पर पहुँची। मौके पर एसीपी सुरिंदर यादव, व एसीपी राजकुमार भी पहुँचे। मूर्तक शिवा के हाथ पर काटने का निशान है। परिवार का कहना है। कि हमारे बेटे की हत्या हुई है। मरने वाले युवक के पास से नशे के टिक्के भी मिले। और खून भी मिला।