पंचकूला, पंचकूला के एमडीसी थाने में एक हाईटेक ड्रामा हुआ. सोसाइटी नंबर 9 के मकान नंबर 24 में रहने वाले परिवार की बहू पानीपत से जब अपने घर वापस आई तो ससुराल वालो ने घर का दरवाजा नहीं खोला बल्कि पुलिस को फोन कर दिया कि हमें जान का खतरा है। लड़की का कहना है कि मेरी शादी को 1 साल हुआ है और यह मुझे रहने नहीं देते हैं ,दहेज की मांग करते हैं ,मुझसे मार पिटाई करते हैं.
मामला इतना बढ़ गया की मौके पर डायल 112 की 2 गाड़ियां पहुंच गई और वहां भी मामला नहीं निपटा तो मामला थाने पहुंच गया। एमडीसी थाना एसएचओ सुशील कुमार के द्वारा दोनों पक्षों को बैठाकर समझाने की कोशिश की गई जिसमें कि लड़का पक्ष उग्र हो गया और उन्होंने थाने के अंदर ही एसएचओ सुशील कुमार की वर्दी पकड़ ली. वर्दी पकड़ने में लड़का तो था ही लड़के की मां भी शामिल थी. मीडिया कर्मियों के कैमरे को भी छीनने की कोशिश की गयी जिसकी शिकायत मीडिया कर्मियों ने दी है.