मुख्य अतिथी के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्त रहे
ज्ञानचंद गुप्ता ने होटल के एमडी को बधाई दी

पंचकूला। पंचकूला में के सेक्टर 16 आदित्य किंग होटल और फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन रविवार को किया गया। मुख्य अतिथी के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने होटल का उद्घाटन किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने होटल के एमडी को बधाई दी। शहर के बीचोंबीच एक बेहतरीन होटल खोला गया है, जिसका लाभ शहरवासियों सहित पर्यटकों को मिलेगा। होटल इंडस्ट्री बड़े स्तर पर स्थापित हो रही है। इसके माध्यम से रोजगार के साधन भी सृजित हो रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा पंचकूला शहर देवी-देवताओं की धरती है और जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में होटल इंडस्ट्री बड़े स्तर पर स्थापित हो रही है इससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

डायरेक्टर रविन्द्र शर्मा ने कहा कि होटल में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं। रविन्द्र शर्मा ने कहा अपने शहर में एक शानदार होटल में स्वादिष्ट व उत्तम क्वालिटी का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने होटल शुरू किया है। मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी काम के करने से पहले व्यक्ति को दृढ संकल्प कर लेना चाहिए। इसके बाद सकारात्मक सोच के साथ काम शुरू कर देना चाहिए, सफलता उस व्यक्ति के कदम चुमती है। कार्यक्रम के दौरान प्रैसमिट रखी गई जिसमें होटल के प्रोप्राइटर रविन्द्र शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की पंचकूला के सेक्टर 16 में एक नया होटल कम रेस्टोरेंट खोला गया है, यह होटल एवं रेस्टोरेंट दूसरे होटल एवं रेस्टोरेंट से अलग किस तरह से है इस बात की जानकारी देते हुए होटल के प्रोप्राइटर रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस होटल में आने वाले सभी लोगों को अनलिमिटेड पीने के लिए मिनरल वाटर की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी वही पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ यह होटल रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के बिल्कुल करीब है एवं शहर के मेन रोड पर है जहां पर की आने जाने के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत भी नहीं है इसके अलावा होटल का मीनू भी कुछ खास तरह का है जो कि पूरे पंचकूला या ट्राइसिटी में से अलग है कंपनी का पंचकूला में यह दूसरा होटल कम रेस्टोरेंट है इस होटल कम रेस्टोरेंट में लोगों के रहने के साथ-साथ रेस्टोरेंट और किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी बनाने के लिए भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आज तक आपने लोगों के आने जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था देखी होगी मगर पंचकूला का यह पहला होटल है जहां पर की किचन से लेकर हर फ्लोर तक खाने का सामान लेकर जाने के लिए एक लिफ्ट लगाई गई है, इस होटल कम रेस्टोरेंट की और भी तमाम विशेषताएं हैं ज्यादा जानकारी के लिए एक बार आप इस होटल कम रेस्टोरेंट्स में विजिट करें। होटल के पार्टनर योगन्द्र शर्मा बताया की होटल में कमरा बुक करने के लिए 01723503244 इस नम्बर पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है वही होटल आदित्य किंग के पार्टनर योगन्द्र शर्मा ने कहा होटल नाम ‘आदित्य किंग’ है जहां लोगों को एक अलग ही अनुभव होगा रविन्द्र शर्मा ने कहा होटल पैसे कमाने के लिए बल्की लोगो को अच्छी सुविधा के लिए खोला गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *