बैठक मे कमेटी के आठ सदस्य चुने गए जिसमें शामिल एनजीओ, वकील और पुलिस का रुख भी रखा गया
पंचकुला (डॉली सिंह राहुल मेहता) – पंचकुला के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मे आज पौधारोपण के दौरान योन उतपीड़न मामले मे कार्यशाली कमेटी गठित की गयी जिसमें आठ सदस्यों को चुना गया.| पंचकुला पुलिस की होनहार महिला चोंकी इंचार्ज मीनाक्षी को भी इस कमेटी का सदस्य बनाया गया.| कॉलेज मे पौधारोपण के दौरान कॉलेज के कर्मचारी, चोंकी इंचार्ज मीनाक्षी सहित अन्य कमेटी के सदस्य मजूद रहे.| सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मे कमेटी बनाने हेतु वहाँ कॉलेज मे मजूद बच्चों को योन उतपीड़न मामले के लिए जागरूक भी किया गया.|