पंचकूला,जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला शहरी के पूर्व जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने पंचकुला प्रशासन से मांग की है कि जिस प्रकार चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मार्केट कमेटी एवं अन्य कॉपरेटिव सोसाइटीज के माध्यम से स्टॉल लगाकार काफी सस्ते दामों पर टमाटर, घीया,तोरी ,भिंडी आदि आम पब्लिक को उपलब्ध कराई जा रही है ,उसी तर्ज पर पंचकुला में भी उपलब्ध करवाई जाये।

सिहाग ने कहा कि आज टमाटर सहित अन्य मौसमी सब्जियों के दाम भी आसमान को छू रहे हैं ,टमाटर मार्केट में 150 से 200 रूपये प्रति किलो, घीया 100 रुपये प्रति किलो, तोरी 70-80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इस वज़ह से गरीब व मध्य वर्ग की रसोई से ये सब्जियां गायब हो रही हैं क्योंकि इतनी महंगी सब्ज़ियां खरीदना उनके बस की बात नही  है।

जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि टमाटर या अन्य सब्जियों को किसानो से ओने पौने दाम पर खरीद कर उपभोक्ताओं को कई गुणा महंगे दामों पर बेचा जाता है जिससे किसानों व उपभोक्ताओं दोनों को मार पड़ती है, इसलिए सरकार व प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो आम लोगों के हितों का ख्याल रखे। सिहाग ने कहा कि पंचकुला प्रशासन को मार्केट कमेटी या अन्य सरकारी एजेंसीओ के माध्यम से टमाटर एवं अन्य सब्जियों को कम रेट यानि टमाटर 70 रुपये प्रति किलोग्राम घीया ,तोरी ,अदरक के भी कम दाम करके आम लोगों को अगले दो महीनो तक उपलब्ध करवाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो लोगों को सडकों पर आते देर नहीं लगेगी क्योंकि टमाटर सहित सभी सब्जियां आदमी के भोजन का
मुख्य भाग है तथा जिंदा रहने के लिए भोजन जरूरी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *