एसीपी से लेकर चोंकी इंचार्ज तक हमेशा अपनी डीयूटी के प्रति रहती हैं सजग
पंचकुला (राहुल मेहता) – पंचकुला की सभी महिला पुलिस अधिकारी अपनी डीयूटी जीजान से निभाती दिखाई देती हैं.| पंचकुला की सभी महिला पुलिस अधिकारी होनहार और दबंग हैं जो हमेशा अपने थाना क्षेत्र मे आये मामले का जल्द से जल्द निपटारा करते हैं.| ऐसे मे पंचकुला पुलिस मे तेनात एसीपी ट्रैफिक ममता सौधा, एसएचओ महिला थाना नेहा चौहान, चोंकी इंचार्ज नेहा संधू और चोंकी इंचार्ज मीनाक्षी शामिल हैं जो हमेशा अपनी डीयूटी के प्रति सजग भी रहती हैं.| चोंकी इंचार्ज नेहा संधू को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया चुका है.| इस वक़्त वह पंचकुला के सेक्टर 15 पुलिस चोंकी की कमान संभाल रही हैं और एसएचओ महिला थाना नेहा चौहान हमेशा ही अपनी डीयूटी के प्रति पंचकुला के सभी स्कूली छात्राओं को खुद अपनी रक्षा करने के लिए जागरूक करती रहती है.| एसीपी ममता सौधा एक बोहत ही होनहार और ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी हैं वह जहाँ जहाँ भी अपनी डीयूटी के दौरान रहती हैं वहाँ अपने अन्य पुलिसककर्मियों को भी ईमानदारी से डीयूटी निभाने के लिए संकेत करती रहती हैं.