पंचकूला /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/संदीप सैनी, हरियाणवी सांस्कृतिक एवं खेल विकास मंच पंचकूला द्वारा जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के चार नौजवान मेजर आशीष धौंचक, डीएसपी हुमायूं भट्ट, कर्नल मनप्रीत सिंह, राइफलमैन रवि कुमार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई ।कैंडल मार्च लक्ष्मी बाई सामुदायिक केंद्र से लेकर भीमराव अंबेडकर चौंक तक निकाला गया।
इसमें सैकड़ों की संख्या में पहुँच कर पंचकुलावासियों ने शहीदों को नमन किया । इस मंच के अध्यक्ष राकेश गिल ने बताया कि हमें अपने नौजवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को नमन करना चाहिए। आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष राकेश गिल, धर्म सिंह ,आजाद मलिक, सुरेंद्र कुंडू, संदीप सोढ़ी, अर्शदीप, प्रियंका पूनिया, पुष्पा संग्रोहा ,बलवान कादियान ,मेजर जनरल विनीत कुमार ,ब्रिगेडियर जगरूप ,संजीव गोयल ,नीतीश मित्तल ,यसजीत सिंह ,राजेश अहलावत व शहीद भगत सिंह जागृति मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह भी उपस्थित रहे।