चंडीगढ़: विमेन्‍स वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर 2023 की जूरी ने निसान X-ट्रेल के तेरहवें एडिशन को बैस्‍ट लार्ज एसयूवी 2023 के खिताब से सम्‍मानित किया है।
विमेन्‍स वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर ने, जो कि अपनी तरह का इकलौता इंटरनेशनन अवार्ड है जिसे महिला ऑटोमोटिव जर्नलिस्‍टों द्वारा दिया जाता है, X-ट्रेल को स्‍पेशियसनैस, सहज ड्राइविंग तथा इलैक्ट्रिफाइड पावरट्रेन, ई-पावर जैसी खूबियों के लिए काफी पसंद किया है।

इस पुरस्‍कार के बारे में, मकोटो उचिडा, सीईओ, निसान ने कहा, ”हमने इसकी डिजाइन और डेवलपमेंट प्रक्रिया के दौरान अपनी महिला ग्राहकों के सुझावों को हमेशा ध्‍यान में रखा, और यही वजह है कि हमें इस बात का गर्व है कि दुनियाभर की प्रतिष्ठित महिला ऑटोमोटिव जर्नलिस्‍टों की जूरी ने X-ट्रेल की विशिष्‍टताओं को पहचाना और इन्‍हें सम्‍मान के लायक घोषित किया है।”

एलायंस CMF-C प्‍लेटफार्म पर विकसित, नई X-ट्रेल का मस्‍क्‍युलर डिजाइन और उन्‍नत टैक्‍नोलॉजी और साथ ही, ई-पावर टैक्‍नोलॉजी तथा ट्विन-मोटर e-4ORCE ऑल-व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम इसे आसान ईवी ड्राइव खूबियों से लैस बनाते हैं। नई X-ट्रेल पांच या सात सीटर के तौर पर उपलब्‍ध है, और यह बड़े परिवार या दोस्‍त मंडली के लिए सुविधाजनक विकल्‍प साबित होती है। इलैक्ट्रिफाइड सेवन-सीटर एसयूवी के रूप में, नई X-ट्रेल अपने वर्ग में अनूठी पेशकश है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *