पंचकूला (सुरेंद्र चौहान)  बार एसोसिएशन पंचकुला के पदाधिकारियों प्रधान जगपाल सिंह सेक्रेटरी सौरभ शर्मा तथा कालका बार के लगातार दूसरी बार निर्विरोध प्रधान चुने गये मानसिंह चंदेल नें पंजाब सरकार के पूर्व एडवोकेट् जरनल तथा पंजाब एवम् हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू से उनके आवास पर शिष्टाचारवश भेंट की। डॉक्टर सिद्धु नें दोनों बारों के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके आगामी कार्यकाल के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उनके साथ श्री धर्मिंदर सूद, वेदभूषण महाजन, योगेश मोहन शर्मा, विवेक शर्मा, हरभजन सिंह राणा, अजय गुप्ता, रविंदर शर्मा, सुशील शर्मा, संजीव कश्यप भी उपस्थित रहे। श्री अनमोल रतन सिद्धु ने दोनो बारों के प्रधानों को आश्वास्त किया कि पंजाब एवम् हरियाणा हाई कोर्ट, बार कॉउन्सिल पंजाब एवम् हरियाणा तथा दोनों बारों में कभी भी किसी भी प्रकार की उनकी सेवा की ज़रुरत होगी, तो वे उनकी मदद के लिये हर समय तत्पर रहेंगें।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *