कालका।(सुनील दत्त ) कालका शहर के नव नियुक्त एसीपी राम कुमार ने कालका थाने में एक बैठक का आयोजन किया बैठक के अंदर शहर के सभी पार्षद चेयरमैन आस पास के गांव के सभी पंच सरपंच पार्षद लम्बड़दार पत्रकार व अन्य संघटनो से जुड़े सभी पदाधिकारियों और समाज सेविको को निमंत्रण दिया था जो भी व्यक्ति इस बैठक में उपस्थित हुए उनसे एसीपी राम कुमार ने कहा कालका पिंजौर और साथ लगते गांव में किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है उसके बारे में जानकारी देने को कहा और किस प्रकार से शहर गांव को नशा मुक्त व क्राइम मुक्त चोरी मुक्त और जाम से कैसे निपटा जाए उसके बारें में बातचीत की और सब के साथ राय मशवरा भी किया बहोत से आये हुए लोगो ने बात करते हुए कहा कालका में सबसे ज्यादा समस्या ट्रैफिक जाम की है दिनदिहाड़े चोरियो की वारदातें हो रही है और आस पास के इलाकों में नशा बेच रहे है लेकिन कोई अपनी जान को खतरे में डालकर उनके बारे में नही बता सकता है।

 

अगर किसी को पकड़ा जाता है तो किसी के दबाब में आकर उन नाशावयरियों को छोड़ दिया जाता है एसीपी राम कुमार ने कहा जल्द ही इन सब पर शिकंजा कसा जाएगा और जो भी नाश व्यापारी उसे नही छोड़ा जाएगा ये मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कोई भी व्यक्ति मुझे नाश व्यापारी की जानकारी दे सकता उसकी जानकारी गुप्त रखी जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *