पंचकूला : नगर निगम पंचकूला के कार्यालय के सामने दिनांक 13 फ़रवरी को जजपा पंचकूला द्वारा नगर निगम में दो सालों से रिक्त पड़े वरिष्ठ उप-महापौर व उप-महापौर के चुनाव न करवाये जाने के खिलाफ दिया जाने वाला धरना फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है।इस बारे जानकारी देते हुए जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देशों के बाद जजपा के तीनों पार्षदों सुशील गर्ग, राजेश निषाद, अरविंद जाखड़ की मीटिंग महापौर कुलभूषण गोयल के साथ उनकी उपस्थिति में हुई। जजपा जिला प्रधान ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा दोनों महत्वपूर्ण पदों के चुनाव न करवाने , विकास कार्यो तथा अनेक मोको पर जजपा के पार्षदों व स्थानीय नेताओ के साथ होने वाले भेदभाव पूर्ण व्यवहार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने के लिये धरना देने का निर्णय लिया था ।

उन्होंने बताया कि य़ह मामला दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेतृत्व के संज्ञान में आने बाद उन द्वारा इस मामले को तुरंत बातचीत के माध्यम से सुलझाने बारे दिशानिर्देश दिए।

जजपा शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि कल महापौर कुलभूषण गोयल का इस मुद्दे को लेकर आपस में बातचीत करने के लिए एक मीटिंग बुलाने का आग्रह किया गया था तथा आज सुबह ये बैठक हुई जिसमें सभी मुद्दों बारे खुलकर चर्चा हुई । वरिष्ठ उप-महापौर व उप-महापौर के दोनों रिक्त पदों को भरने के लिए चुनाव करवाने तथा इनमे एक पद पर जजपा के प्रत्याशी को खड़ा करने बारे जल्दी ही दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं से आग्रह किया जाएगा ।महापौर गोयल ने कहा कि वो खुद भाजपा हाई कमान से इस बाबत बात करेंगें तथा जल्द से जल्द इन चुनावों को करवाने बारे कौशिश करेंगे। बैठक में महापौर गोयल ने य़ह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में जजपा पार्षदों के वार्डों में पूरे जोर- शोर से विकास के कार्य करवाएं जाएंगे , जजपा के कार्यकर्ताओं को भी पूरा मान सम्मान दिया जायेगा, उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।

ओ पी सिहाग ने बताया कि इस अवसर पर जजपा नेताओ ने महापौर से शहर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, रेहड़ी फड़ी वालों की समस्या, सडकों की मरम्मत,शहर मे अवैध झुग्गी झोपड़ी , कालोनियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं बारे, इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-1-2 की पानी भरने की समस्या व सडकों की खस्ता हालत, निगम क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों की समस्याओं बारे भी चर्चा हुई तथा इनका समाधान करने बारे भी उनसे आग्रह किया गया, आवारा कुत्तों व आवारा पशुओं की समस्या, प्रॉपर्टी टैक्स तथा प्रॉपर्टी आईडी की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर भी उनसे चर्चा हुई। महापौर ने बताया कि 14 फरवरी 2023 को नगर निगम का इस वित्त वर्ष का बजट पारित करने बारे बैठक होनी है उसमे भी उपरोक्त कार्यो व समस्याओं बारे चर्चा होगी तथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *