पंचकूला/ सुरेंद्र भाटिया, नगर निगम पंचकूला की आम बैठक में शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पास कर दिए गए। महापौर श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। प्रस्ताव में 3 एजेंडों का पार्षदों ने पास करने से इंकार कर दिया। विस्तृत चर्चा होने के बाद प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, डीएमसी दीपक सुरा, एसई वीरेंद्र गिल, सीनियर अकाउंट आफिसर विकास कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।
डीएमसी दीपक सुरा ने बैठक में प्रस्ताव रखे, जिसे पार्षदों ने सहमति दी। डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन को सही तरीके से चलाने, शहर में सभी सेकेंडरी प्वाइंट खत्म कर एमआरएफ सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि कोई भी कूड़ा सड़कों के किनारे न गिरे और गीले कूड़े के लिए डंपिंग वाली साइट पर ही प्लांट लगाया जाए और आरडीएफ को साथ-साथ उठाया जाए। साथ ही जो अन्य सेक्टर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से वंचित है, वहां भी कूड़ा उठाने के लिए डोर टू डोर गाड़ियों को चालू करवाया जाए।
शहर के अंदर जो नाले हैं, उनकी ब्यूटिफिकेशन के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाए, ताकि उनको बोटिंग और टूरिज्म स्पाट बनाया जा सके। इन पर विस्तृत चर्चा के बाद पास कर दिया गया। अमरुट के तहत गांव में सीवर डाला जा चुका है। इसके लिए घरों को सीवर के कनेक्शन के लिए जो छोटा टुकड़ा और प्लंबर लगाना है, वह नगर निगम की ओर से करवा दिया जाए, ताकि करोड़ों रुपये खर्च होने का फायदा उठाया जा सके। अमरुट ठेकेदार से सारी सड़कें जो उसने सीवर डालते समय तोड़ी है, ठीक करवाई जाए। इस मुद्दे पर पार्षदों ने अपने विचार रखे और कहा कि लोगों को सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया जाए।
- बस स्टाप के पास बने छोटे कमरे में पानी/चाय और स्नैक्स के लिए 2000 रुपये मासिक जगह किराये पर दी जाए।
- पुराना कूडा डंपिंग ग्राउंड झूरीवाला में डोर-टू-डोर से पहले का पड़ा है इसके निस्तारण के लिए टेंडर लगाया जाए।
- शहर में चलने वाली रेहड़ियों में नेशले सहित अन्य कंपनियों की ओर से आईसक्रीम की 50 कार्ट 2000 रुपये मासिक दी जाए।
- नगर निगम की जमीनों को बीजने के लिए लीज पर दिया जाए और उसका किराया 20000 रूपये कम से कम वार्षिक लिया जाए।
- वृद्धाश्रम का काम लगभग पूरा हो गया है, इसका फर्नीचर खरीदने के लिए टेंडर लगाया जाए। साथ ही चलाने के लिये एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मांगा जाए।
- वर्किंग वूमन होस्टल को चलाने के लिए नई पार्टी से आवेदन मांगे जाएं।
- मीट मार्किट में रेहड़ियों से नगर निगम 2000 रुपये मासिक किराया सीधा ले।
- जिस भी घर के आसपास सीएंडडी वेस्ट पाया जाए, उस पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाए। इस वेस्ट उठाने के लिए 2000 रुपये ट्राली के हिसाब से लिया जाए।
- मोबाइल लाईन और गैस पाईप लाईन लगाने वालों ने निगम फुटपाथ, सड़कें तोड़ दी है और उनकी रिपेयर ना होने के चलते बैंक गारंटी कैश करवा ली जाए।
- गांव कोट, टोका, जलौली, सुखदर्शनपुर में स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी व खेल-कूद के लिए जगह सेल/लीज पर दी जाए।
- सेक्टर 11 पंचकूला की साइट मल्टीलेवल पार्किंग के लिए एचएसवीपी से ले ली जाए, ताकि प्रोजेक्ट शुरू हो सके। पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम पंचकूला के एक पार्क को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बेसमेंट में पार्किंग बनाए और उसके ऊपर घास लगाई जाए, ताकि पार्क भी बन सके।