सुनील दत्त(परवाणू) हिमाचल प्रदेश में बिना अधिकारीक दास्तावेजों के फर्जी सिमें बांटे जाने का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है | इसी कड़ी में परवाणु थाना में भी बिना अधिकारीक दस्तावेजों के फर्जी सिमें दिए जाने का मामला दर्ज किया गया । प्राप्त जानकारी में परवाणु के लगभग सात टेलीकम सिम पर केस दर्ज किया गया है जिसकी जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं बता दें यह कार्रवाई केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) द्वारा राज्य पुलिस को भेजी गई एक रिपोर्ट के बाद हुई। यह देश व प्रदेश की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला है ।
प्राप्त जानकारी में बताया जा रहा है की आरोपी अलग-अलग नाम और पते के साथ 15 से 20 फॉर्म पर एक ही व्यक्ति की फोटो छापते थे. फिर वे स्वयं पते का सत्यापन करते थे ! और सिम कार्ड बेचते थे। डीआईयू ने उन मोबाइल नंबरों की पहचान करने के लिए एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है जिनके लिए फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड जारी किए गए हैं |
फर्जी सिम के मामले में जनता परवाणु पुलिस की कार्यप्रणाली की कर रही सराहना, जनता का कहना फ़ोर्स की कमी होने के बावजूद पुलिस कर रही बढ़िया काम उपरोक्त मामले की पुष्टि करते हुए परवाणु थाना प्रभारी हंसराज रूंगटा ने बताया की परवाणु में भी सात फर्जी सिम बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस टीम गंभीरता से जांच कर रही है। हंसराज रूंगटा ने कहा की जो भी इसके पीछे का मकसद होगा वह जांच के दौरान पता लगा लिया जाएगा व इस मामले में संलिप्त सिम बेचने वालो के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाइ जा रही है।