पंचकूला/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ संदीप सैनी, आज हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सर छोटू राम भवन सेक्टर 6 पंचकुला में तीज़ उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला एकता मंच पंचकुला द्वारा किया गया। महिलाओं ने हरियाणवी डाँस,पंजाबी गिद्दा एवम् पुराने फ़िल्मी गानो पे प्रस्तुति दी। इस अवसर पर 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजक प्रियंका पुनिया,प्रोमिला सांगवान, प्रोमिला नैन,पूनम सिहाग ने बहुत ही परंपरागत सलीके से यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रेणु पुनिया ने बहुत सुंदर तरीक़े से किया ।इस अवसर पर पूर्व मेयर सीमा चौधरी , पूर्व मेयर उपेंदर आहलूवालिया,डॉक्टर कमला चौधरी,बीनू राव,जॉइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन अंजलि सिवाच ,अलका शर्मा ,ज्योति कोच तथा शहर बहुत सी गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर कोथली, खोड़ा खोड़ी तथा अन्य हरियाणवी गीत गाये । इस अवसर पर हरियाणा ,पंजाब तथा राजस्थान तीनों प्रदेशों की संस्कृति देखने को मिली। प्रियंका पुनिया ने बताया कि हमारी संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बहुत ज़रूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति के बारे में पता चल पाए। महिलाओं ने लंच में खीर, पूड़े, गुलगुले, सुहाली का आनंद उठाया। यह बहुत ही ज़ोर शोर से मनाया गया तथा महिलाओं ने बहुत मस्ती की। इस अवसर पर हर महिला को पौधा तथा कपड़े का थैला दिया गया। प्रियंका पुनिया ने महिलाओं से यह गुज़ारिश की कि प्लास्टिक के थैले प्रयोग ना करें तथा पंचकुला को प्लास्टिक फ्री बनाये ।श्रीमती पुनिया ने महिलाओं से कहा कि वे ना सास बने , ना बहू बने,ना ननद बने ना भाभी बल्कि सिर्फ़ एक महिला बने जो दूसरी महिला को समझे तथा उसका साथ दे। वहीं सेक्टर 21 के पार्क 2111 में तीज मनाने के साथ साथ श्रीमती प्रियंका पुनिया ने प्लास्टिक का प्रयोग ना करने करने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में पानी की प्लास्टिक की बॉटल का प्रयोग नहीं हुआ , सभी महिलायें अपने लिए पानी कि लिए मेटल की बॉटल में साथ लायी ।इस अवसर पर सभी एन जी ओ आसमान ने सभी महिलाओं को कपड़े कि थैले बाँटे । सभी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रयोग ना करने की शपथ ली ।इस अवसर पर महिलाओं को गीले कूड़े से खाद बनाने भी सिखायी । श्रीमती पुनिया के अनुसार संस्कृति तथा पर्यावरण दोनों को ही बचाने की ज़रूरत है तथा इस तरह के कार्यक्रम इस मुहिम का हिस्सा हैं ।