चंडीगढ़/इदम टूडे न्यूज़। तार कौर का कहना है कि वह पिछले दो सालों से अपने बेटे की मौत के बाद अपने मृत शरीर को धो रही हैं और अब और इंतजार नहीं करेंगे वह किसी भी समय परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर देंगे , तार कौर का कहना है कि ना तो उनके पास खाने को कुछ है और उनके बड़े बेटे पर भी बार-बार हमले किए जा रहे हैं इसलिए यदि उन्हें 10 दिनों में इंसाफ ना मिला तो पूरा परिवार अपने जीवन लीला समाप्त कर देगा।
क्या है मामला
जिला सिरसा थाना ऐलनाबाद एफआईआर नंबर 0393 धारा , 302, 34, 452 , 2021 , दर्ज होने के बावजूद पीड़ित परिवार को दर-दर भटकने जिसमें मुख्यमंत्री आईजी पुलिस, एससी एसटी आयोग के कमिश्नर , इलाका विधायक, एसपी सिरसा व अन्य उच्च अधिकारियों को कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई इंसाफ नहीं मिला।

तार कौर का बेटा तरसेम लाल वासी टिब्बा कॉलोनी औलख की सरकारी अस्पताल सिरसा में मौत हुई, इससे पहले उसके मामा व जिमिंदार की मिली भगत से आपसी रंजिश के चलते उसका कत्ल करवा दिया गया । उसके बाद भी तार कर के घर पर उसके छोटे बेटे पर भी कई बार हमले हो चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *