चण्डीगढ़ : डॉ आंबेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम कमेटी की पंजाब  कमेटी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर आए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अनिल आदिवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। हमें उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं को शिक्षा व समानता का अधिकार दिलवाया। आज समाज बाबा साहब की वजह से तरक्की की राह पर अग्रसर है। इस मौके पर मुख्य सलाहकार केवल कृष्ण आदिवाल और रणजीत सिंह धालीवाल, महासचिव एडवोकेट सतिंदर सिद्धू, दलबीर सिंह, रजत, अमनदीप सिंह ने बाबा साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाईयाँ बांटी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *