Haryana/ डेरा प्रमुख ने इसका संदेश संघ और अनुयायियों को दिया है। जिसके चलते अब डेरा खुलकर किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करेगा। हालांकि चुनावों के दौरान डेरा प्रमुख के जेल से बाहर आने को लेकर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। जिसके चलते अब डेरा प्रमुख ने अब राजनीति से अपना पल्ला झाड़ विंग को खत्म कर दिया है।
हरियाणा सहित अन्य राज्यों में विधानसभा सहित अन्य चुनावों में डेरे का बड़ा वोट बैंक एक साथ होने की चर्चा रहती है। राजनीतिक दल भी डेरे का समर्थन लेने के लिए कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचते रहते हैं। हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के बड़े नेता भी कई बार कार्यक्रम में शामिल होते रहते हैं।
ऐसे में अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने अपनी पॉलिटिकल विंग को भंग कर दिया है। राम रहीम ने अपने संघ और अनुयायियों को भी यह संदेश दिया है कि डेरा सच्चा सौदा का कोई राजनीतिक विंग नहीं होगा। बता दे कि विंग का गठन वर्ष 2007 के पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले किया गया था।
जिसका डेरा प्रमुख की ओर से संचालन किया जाता था। सूत्रों के अनुसार चुनावों के दौरान डेरा प्रमुख की ओर से इशारे के माध्यम से श्रद्धालुओं तक वोट डालने को लेकर संदेश पहुंचाया जाता था। ऐसे में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले डेरा प्रमुख की ओर विंग को खत्म करने का संदेश दिया है। जिसका राजनीतिक दलों का नुकसान होने भी संभव है।
डेरा सच्चा सौदा का कभी भी कोई राजनीतिक विंग नहीं रहा। साध संगत ही अपने स्तर पर इस विंग का गठन करती थी लेकिन डेरा सच्चा सौदा एवं गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान का इससे कोई लेना देना नही है।-जितेंद्र खुराना एडवोकेट, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा