पंचकूला। पंचकूला से एक व्यक्ति को पंचकुला सेक्टर 20 की रहने वाली एक महिला व कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा अपने घर में बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति का नाम सुरेन्द कुमार उर्फ़ राजू है जो कि ममता एंक्लेव ढकोली का रहने वाला है और प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने फ्लैट नंबर 401 ग्रुप हाउसिंग 30, सेक्टर 20 की रहने वाली महिला मोनिका जैन के फ्लैट की डील करवाई थी। खरीददार ने तय की गई एडवांस पेमेंट मोनिका जैन को दे दी और बाकी पेमेंट का रजिस्ट्री के समय देने लिए बैंक से लोन करवाकर ड्रॉफ्ट बनवा लिया लेकिन रजिस्ट्री के दिन फ्लैट के पेपरों में कमी होने की वजह से बैंक ने रजिस्ट्री करवाने से मना कर दिया। किए वायदे मुताबिक एक महीना बीत जाने के बाद भी मोनिका जैन अपनी प्रॉपर्टी के पेपर ठीक नहीं करवा सकी। जिस पर सहमति से डील को रद्द कर दिया गया।

सुरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि इसके बाद मोनिका जैन ने लेनदेन का हिसाब करने के लिए मुझे अपने घर फ्लैट नंबर 401 b ग्रुप हाउसिंग 30, सेक्टर 20 पंचकुला बुलाया। मेरे वहां पहुंचने पर वहां मोनिका जैन, सुरेन्द्र गर्ग उर्फ़ मास्टर व तीन अन्य लोग मौजूद थे। इन सभी ने मेरे साथ गाली गलौज़ करना शुरू कर दिया। मेरे एतराज़ करने पर सुरेंद्र मास्टर व अन्य व्यक्तियों ने मुझे जबरदस्ती कमरे में बंद कर मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिए और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। मेरे फोन करने पर मेरा लड़का सेक्टर 20 थाना पुलिस को लेकर आया और पुलिस ने मुझे इनके चंगुल से छुड़वाया।

पंचकुला पुलिस द्वारा मेरा मेडीकल भी करवाया गया है। मेने पुलिस के साथ थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ़ कोई कारवाई नहीं की गई और उल्टा मेरे ऊपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। सुरेन्द्र कुमार ने इन लोगों से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन व राज्य के गृह मंत्री श्री अनिल विज से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ़ सखत कारवाई करने की गुहार लगाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *