पंचकूला।पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया आज पुलिस उपायुक्त निकिता खटर के मार्गदर्शन में जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर सभी थाना से पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया ।मीटिग के दौरान राहगिरी फाउंडशेन की तरफ से श्री भरत नागपाल नें पुलिस अधिकारियों को रोड से सबंधित रोड पर हुए एक्सिडेंट की कार्रवाई को कैसे कवर करना है औऱ किसी प्रकार की फोटो लेनी है जो कानूनी कार्रवाई के साथ -साथ आगे जीरो टोलरेंस रोड एक्सिडेटं में अहम योगदान रहेगा इसके अलावा मौसम के अनुसार किस प्रकार के रोड एक्सिडेंट अक्सर होते है।
जिनको रोकनें के लिए पहले से ही किस प्रकार के कदम उठाएं । इस से बरसात के मौसम में रोड एक्सिडेंट को लेकर बचाव करें इसके अलावा किस प्रकार से कानूनी कार्रवाई की जा सके ताकि रोड एक्सिडेंट की जीरो टोलरेंस नीति को सम्पूर्ण तौर पर लागू किया जा सके इसके साथ ही बताया कि जहां जहा पर हुए एक्सिडेंट का डाटा इक्टठा करके उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व हर माह रोड सेफ्टी मीटींग में समस्याओ पर चर्चा करके जल्द से जल्द समस्याओ को दूर किया जायेगा।
इसके साथ ही बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्टसअप ग्रुप बनाया गया है जिस ग्रुप में रोड एक्सिडेंट या रोड एक्सिडेंट की वजह क्या थी बारे जानकारी सांझा की जायेगी ताकि रोड एक्सिडेंट कम हो । इसके साथ ही बताया कि जिस रोड पर एक्सिडेंट ज्यादा होते है उस सड़क का सबंधित विभाग द्वारा मुआवना करवाकर समस्या को दूर किया जायेगा ।मीटिग के दौरान एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह तथा सभी थानों से आए सभी अनुसंधानकर्ता व संबंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।